विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में पचमों पंचायत के झुमरा पहाड़ से अमन तक निर्माणाधीन पथ में बन रहे पुलिया के पास खड़े पानी टैंकर को जंगली हाथियों ने पलट दिया। साथ ही पुल ढलाई में लगे सेटरिंग को पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना 26 जून देर रात का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार झुमरा से सुअरकटवा के बीच पुलिया का निर्माण कार्य संवेदक के द्वारा किया जा रहा है। रात्रि में कार्य स्थल के पास जंगली हाथियों का झूंड आ धमका और पानी टैंकर से हो रहे जल रिसाव देख पानी पीने का प्रयास किया। पानी निकालने में सफलता नही मिलने पर जंगली हाथियों ने टैंकर को ही पलट दिया। साथ ही क्रोधित होकर आसपास में लगे पेड़ पौधों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की सूचना दूसरे दिन 27 जून की सुबह में पुल निर्माण में लगे मजदूरों ने संवेदक को दिया। स्थानीय रहिवसियों ने बताया कि जंगली हाथियों ने कार्य स्थल में ही पानी टैंकर को पलट दिया। जिससे टैंकर खाई में जा गिरा। साथ हीं ढलाई में लगे सेटरिंग प्लेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
643 total views, 1 views today