एस.पी.सक्सेना/ गिरिडीह (झारखंड)। गिरिडीह (Giridih) जिला के जमुआ प्रखंड के हद में सकरडीहा गांव के खैराबाद निवासी सदानंद राणा ने अपनी जमीन जबरन हड़प लेने तथा उसे बेच देने के आरोप में न्याय की मांग को लेकर 19 सितंबर को अपने परिवारजनों के साथ पुलिस लाइन के बाहर धरना पर बैठ गए। पीड़ित परिवार ने एसपी अमित रेणु को लिखित आवेदन देकर न्यायोचित कारवाई की मांग की हैं।
गिरिडीह एसपी को प्रेषित आवेदन में सातो राणा नामक एक व्यक्ति पर अन्य लोगों के साथ मिलकर उन लोगों की जमीन बेच देने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार के अनुसार जमुआ थाना में उनलोगों की शिकायत नहीं ली गई। परिजनों ने कहा कि अगर उनलोगों को न्याय नहीं मिला तो वे लोग पूरे परिवार के साथ पुलिस लाइन के बाहर ही आत्मदाह करने को बाघ्य होंगे।
443 total views, 1 views today