प्रतिनिधि/ नारायणपुर (जामताड़ा)। इमरान हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से उसके परिजनों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। नारायणपुर थाना कांड सख्या 97/18 पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण लोगों के शक का दायरा बढ़ता जा रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं की पुलिस हत्यारों को बचाने के फिराक में है!
इस मुद्दे पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के फुलझरिया गांव निवासी इमरान के पिता मोहम्मद इसराइल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके अलावा लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। उन्होंने डी जी पी को लिखे पत्र में कहा है की इमरान के हत्या में शामिल सभी आरोपी क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे हैं। उन्हें गिरफ्तारी का खौफ नहीं है। उन्होंने लिखा है की पुलिस ने हत्यारों पर कार्रवाई नहीं की तो उनका मनोबल बढ़ेगा।
इसका खामियाजा स्थानीय प्रशासन को भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि अब तो कांड के सभी आरोपी हमारे पूरे परिवार को केस उठाने की धमकी भी दे रहे है। यहां तक कि केस नहीं उठाने पर जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस महानिदेशक से अपील किया है की स्थानीय प्रशासन आरोपियों को गिरफ्तार करे या फिर सरकार हमें सुरक्षा मुहैया कराए। ताकि आए दिन मिल रही धमकियों से निजात मिले।
374 total views, 1 views today