एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल कथारा (CCL Kathara) क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 18 मार्च को वेलफेयर कमिटी सदस्यों व क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ संयुक्त बैठक क्षेत्र के जीएम एमके पंजाबी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से फरवरी माह में संपन्न वेलफेयर कमिटी बैठक में सदस्यों द्वारा मजदूरों से संबंधित जो भी सुझाव दिए गए थे उस पर किन-किन बिंदुओं पर प्रबंधन द्वारा सुधार किया गया उस पर रिव्यू किया गया।
बैठक में कमिटी सदस्यों द्वारा कथारा वाटर फिल्टर प्लांट के मुख्य द्वार पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने,क्षेत्र के सभी कॉलोनियों में लाईटिंग की व्यवस्था में सुधार करने, कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय के टूटे हुए चहारदीवारी को अतिशीघ्र बनवाने, सुरक्षा गार्डों के बीच यूनिफॉर्म आवंटित करने, बांध कॉलोनी में डस्टबिन की व्यवस्था करने, कथारा आईबीएम कॉलोनी के निकट खेलने के लिए ग्राउंड की व्यवस्था करने, कामगारों के बीच मेडिकल कार्ड का वितरण करने, क्षेत्र के संबंधित कॉलोनियों के निकासी नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने, कॉलोनियों में बिजली के ओवर हेड के जर्जर तार को बदलवाने एवं तार के नीचे गार्डवायर की व्यवस्था करने सहित कई सुझावों को रखा गया।
मौके पर जीएम एमके पंजाबी ने कहा कि मजदूरों से संबंधित वेलफेयर सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर संबंधित विभाग के अधिकारी अमल करें। यदि इस पर निष्क्रियता बरती गई तो विभागीय करवाई के लिए वे बाध्य होंगे। साथ ही कमिटी सदस्यों के सुझावो पर निश्चित रुप से सकारात्मक पहल अगली बैठक में करने का प्रयास करें।
मौके पर प्रबंधन की ओर से क्षेत्र के जीएम पंजाबी के अलावा एसओ (माईनिंग) संजीव कुमार, एएफएम पीके दास, कथारा कोलियरी पीओ तपन कुमार राॅय, स्वांग पीओ कुमार सौरभ, कथारा वाशरी पीओ आरसी सिंह, जारंगडीह पीओ अरबिंद झा, स्वांग वाशरी पीओ एस पाल, एसओपी भरतजी ठाकुर, एसओसी आरके प्रधान, एसओ ईएण्डएम यूपी सिंह, एएमओ डॉ एमएन राम, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, गुरुप्रसाद मंडल, वेलफेयर कमिटि सदस्य विजयानंद प्रसाद, अनूप कुमार स्वाईं, नवीन कुमार विश्वकर्मा, ईकबाल अहमद, पीके जायसवाल, कमलेश कुमार गुप्ता, अजय रविदास, कर्मी निवारण केवट, अनमोल मुर्मू, डेगलाल, पार्वती देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।बैठक का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन एसओपी भरतजी ठाकुर ने किया।
449 total views, 1 views today