परेशान रहिवासी साइकिल से ढो रहें पीने के लिए पानी
अशोक सिंह/ बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह (Giridih) जिला के हद में बगोदर व उसके आसपास के क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से पानी सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित है। जिससे रहिवासियों को भारी परेशानी हो रही है। जिससे लोग जहां-तहां से पानी लाकर अपनी आवश्यकता पूरी कर रहे हैं।
बीते 2 दिनों से पानी सप्लाई पूरी तरह से ठप रहने से खासकर बगोदर के रहिवासी विभाग के प्रति काफी आक्रोशित है। बता दें कि बगोदर थाना गेट के समीप जल मीनार लगा है जहां से लोग किसी तरह साइकिल से डब्बे में पानी भरकर एक के किलोमीटर अपने घर ले जा रहे हैं। जिससे अपनी प्यास बुझा रहे है।
बगोदर निवासी विश्वनाथ शाह ने बताया कि पिछले 2 दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप है जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि इसी तरह पानी सप्लाई बाधित रहा तो हम बगोदर के लोग आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
एक तो करैला उपर से नीम चढ़ा। एक तरफ जहां पानी की समस्या से बगोदर के लोग परेशान है वही दूसरी तरफ बिजली की लचर व्यवस्था से भी परेशान है। बिजली आ सनम जा सनम की तरह है। यहां बिजली आंख मिचौनी की तरह है। पलक झपकते ही बिजली चली जाती है। इस संबंध में स्थानीय जल सहिया के पति बबलु राणा ने बताया कि बिजली की अधिक वोल्टेज आने के कारण मोटर जल गई है। जिसके कारण पानी सप्लाई बाधित है। मोटर मरम्मति कार्य किया जा रहा है।
306 total views, 1 views today