एस. पी. सक्सेना/ बोकारो। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्थान व प्रतिष्ठानों में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओ ने विधिवत अपने छोटे बड़े वाहनों की साज सज्जा कर पूजा किया। विभिन्न वर्कशॉप्स, गैरेजों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओ ने पूजा कर प्रसाद का वितरण किया। जबकि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कई जगह रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर 17 सितंबर को सीसीएल के कथारा कोल वाशरी, स्वांग वाशरी, स्वांग कोलियरी वर्कशॉप, कथारा कोलियरी वर्कशॉप, जारंगडीह कोलियरी वर्कशॉप, विद्युत् सब-स्टेशन, क्षेत्रीय कर्मशाला (आरआर शॉप), जारंगडीह फिल्टर हाउस, स्टोर, कथारा फिल्टर प्लांट, इएंडएम सेक्शन, बोकारो कोलियरी वर्कशॉप, खासमहल वर्कशॉप, करगली कोलियरी वर्कशॉप, धोरी कोलियरी वर्कशॉप, कल्याणी वर्कशॉप, कारीपानी वर्कशॉप, तारमी कोलियरी वर्कशॉप, विद्युत् विभाग के अलावा कथारा रेलवे कॉलोनी, डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट, चंद्रपुरा थर्मल प्लांट, टीटीपीएस ललपनिया पॉवर प्लांट सहित गोमियां, तेनुघाट, ललपनिया, बोकारो थर्मल, कथारा, जारंगडीह, कुरपनिया, फुसरो, भंडारीदह, चंद्रपुरा, दुग्दा, नावाडीह आदि में श्रद्धालुओ ने भगवान देवशिल्पी विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा अर्चना किया। रेलवे कॉलोनी कथारा तथा कथारा कोल वाशरी में इस अवसर पर भव्य रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
537 total views, 1 views today