प्रहरी संवाददाता/ बोकारो। विशाल यूथ क्लब जारंगडीह (Vishal Youth club Jarangdih) द्वारा आयोजित बॉलीबॉल टूर्नामेंट में पांच सेट के फाइनल मैच में विशाल यूथ वलब ए टीम जारंगडीह ने एमएस क्लब खेतको को पराजित कर विजेता बना। जारंगडीह बाजार स्थित मैदान में आयोजित रोमांचक टूर्नामेंट के विजेता व उप-विजेता टीम को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सादिक हुसैन को दिया गया। टूर्नामेंट में कुल पांच टीमों ने भाग लिया था। मैच में रेफरी की भूमिका नीरज सिंह, बबलू एवं स्कोरर बंटी मेहरा, रंजीत कुमार ने निभाई। इस अवसर पर विशालक्लब के सदस्यों ने बताया कि जल्द ही वार्षिक बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा।
283 total views, 1 views today