संवाददाता/ तेनुघाट। बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में लगे पैसा निकासी को लेकर मेला जैसा भीड़ जमा हो गया। कई खाते धारियों ने बताया कि जनधन योजना खाते में आये राशि की निकासी को लेकर अचानक भीड़ बढ़ गया। बताया गया की कहीं से अफवाह निकल पड़ा की यदि जनधन योजना में आये राशि की निकासी नही की गई तो अगले माह राशि नहीं मिलेगा और सरकार द्वारा दी जाने वाले सुविधा से वंचित हो सकता है।
पेटरवार प्रखंड विकास पदाधिकारी इन्द्र कुमार कहा की ये अफवाह बिल्कुल गलत है। जनधन योजना के खाते में मिली राशि खाते धारियों खाते में जमा रहेगा और प्रत्येक माह सरकार द्वारा दी जाने वाले सहयोग राशि भी मिलते रहेगा। बैंको में भीड़ लगाना जरूरी नहीं है। कभी राशि की निकासी कर सकते है। बैंक में लगे भीड़ को पुलिस के जवानों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन कराया गया।
350 total views, 2 views today