एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बीते कई दिनों से विमला फाउंडेशन ट्रस्ट (Vimla Foundation Trust) द्वारा क्षेत्र के गरीबों, बेसहारो, जरुरतमंदो के बीच प्रति दिन किसी ना किसी रुप में मदद पहुंचाई जा रही है। जिससे बोकारो (Bokaro) जिला के हद में बेरमो व् कथारा-जारंगडीह में रहनेवाले गरीब रहिवासी यों में आशा की नई किरण का संचार होता दिखने लगा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष राजकुमार मंडल, सदस्य गौतम राम, विनोद लाल महतो तथा चिड़ी महतो द्वारा 12 अप्रैल को जरुरतमंदो व भूखे परिवार को अनाज के रुप में सहयोग पहुंचाते नजर आये।
समाजसेवकों का यह कारवां जारंगडीह उपर बंगला से आरंभ हो कर केबी काॅलेज के आसपास व एमटीएस काॅलोनी में निवास करने वाले रहिवासीयों के बीच चावल, दाल, आलू, तेल, साबुन आदि सामग्रियों का वितरण किया। मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक राजकुमार मंडल ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी या लाॅकडाउन की बातें तो दुर देशवासी विकट से विकट स्थिति का भी डंट कर सामना करने का हौसला रखते हैं।
जब तक समाज से मदद के लिए हाथ उठते रहेगे। किसी भूखे की मौत हो ही नहीं सकती। उन्होंने क्षेत्रवासियों से निवेदन किया कि लाॅकडाउन का सभी पुरी तरह से पालन करें।साथ ही एक दुसरे से दुरी बनाए रखें। इन बातों पर ध्यान देना जरूरी है। इस महामारी से बचाव का यही एक मात्र उपाय है।
464 total views, 1 views today