एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। कोरोनावायरस (Coronavirus) जैसी विश्वव्यापी महामारी से बचने के लिए शहरी क्षेत्रों से एक कदम आगे ग्रामीण क्षेत्र के रहिवासी उपाय करने में लगे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण है बोकारो (Bokaro) जिला के हद में नावाडीह(Navadih) प्रखंड के चपरी वस्ती के रहिवासियों ने सड़क पर बांस की बल्लियों का बैरिकेडिंग लगाकर खुद को आइसोलेट कर लिया है, ताकि कोई बाहर से आने वाले कोरोना पीड़ित व्यक्ति से स्वंय को बचाया जा सके।
इस बावत चपरी के रहिवासी नुनूचंद महतो ने बताया कि गांव वालों ने एक मत से गांव के मुख्य रूप से तीनों संपर्क पथ पर बैरिकेडिंग लगाकर खुद को इस महामारी से बचाने का पहल किया है। ग्रामीण शशीकांत पांडेय तथा घनश्याम पांडेय ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस गांव में बीते 17 मार्च को राजस्थान से आए जनता तुरी तथा उसके दो पुत्रियां व् एक दामाद का अबतक किसी प्रकार का चिकित्सा संबंधी जांच नहीं होने से रहिवासियों में भय का वातावरण बना हुआ है।
408 total views, 1 views today