एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में कथारा महली बांध, कमल टोला आदि के ग्रामीण बीते डेढ़ माह से विद्युत समस्या से ग्रस्त हैं। लो-वोल्टेज से निजात पाने के लिए रहिवासियों ने पत्र प्रेषित कर सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी से हस्तक्षेप की मांग की है। रहिवासियों के अनुसार बिजली संकट दूर नहीं होने पर मजबूरी में आंदोलन को बाध्य होंगे।
सीसीएल कथारा (CCL Kathara) क्षेत्र से सटे प्रभावित गाँव कमल टोला, महली बाँध, केन्दुवा टोला, सरोना टोला, रवानी टोला, ठाकुर टोला, भागलपुर टोला, कटहलवा गजार के 78 रहिवासियों ने महाप्रबंधक को पत्र प्रेषित किया है। प्रेषित पत्र में रहिवासियों ने कहा है कि कथारा दो नंबर स्थित सब-स्टेशन में लगा 500 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर जल जाने से बीते डेढ़ माह से ग्रामीण अंधरे में रहने को विवश हैं। बिजली की समुचित उपलब्धता के अभाव में ग्रामीण छात्रों को पठन-पाठन में भी दिक्कत हो रहा है।
इस संबंध में केन्दुआ टोला कटहलवा गजार टोला रहिवासी मणिलाल सिंह,केन्दुआ टोला रहिवासी खुशवंत रजवार,किशोर रजवार आदि ने 30 अगस्त को भेंट में बताया कि कई बार शिकायत के बाद स्थानीय अधिकारियों द्वारा जल्द बिजली ठीक होने का कोरा आश्वासन के बाद भी आजतक व्यवस्था ठीक नहीं हो पाया है।
रहिवासियों के अनुसार अगर जल्दी यहां का बिजली व्यवस्था ठीक नहीं किया गया तो ग्रामीण जनता उग्र आन्दोलन करते हुए क्षेत्र को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर देंगे। जिसकी जिम्मेवारी स्थानीय सीसीएल प्रबंधन की होगी। पत्र की प्रति सीसीएल के सीएमडी सहित गोमियां के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह, वर्तमान विधायक डॉ लंबोदर महतो, बोकारो एसपी, एसडीओ व् एसडीपीओ बेरमो, कथारा ओपी सहित पीओ कथारा को दिया गया है।
323 total views, 1 views today