एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। मजदूर संगठन इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (राजेंद्र गुट) के सीसीएल रीजनल कार्यकारी अध्यक्ष विकास सिंह तथा रीजनल सचिव अजय कुमार सिंह को बनाया गया है। उक्त आशय का पत्र राकोमसं के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जयमंगल(अनुप सिंह) ने जारी किया है।
युनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह द्वारा सीसीएल (CCL) के सीएमडी को प्रेषित पत्र क्रमांक RCMS/Elec./20/CCL/591-608 के माध्यम से युनियन के सीसीएल रीजनल कार्यकारी अध्यक्ष विकास सिंह के अलावा अजय कुमार सिंह को रीजनल सचिव,अंजनी कुमार त्रिपाठी को वरीय उपाध्यक्ष, शहजादा अनवर, विधायक अंबा प्रसाद, मुन्ना सिंह, एपी सिंह, सुबोध सिंह पवार को रीजनल उपाध्यक्ष, प्रमोद कुमार सिंह, हरेन्द्र प्रसाद सिंह, विल्सन, राकेश कुमार श्रीवास्तव, वेदब्यास चौबे, रंजय सिंह तथा सुनील कुमार सिंह को संगठन सचिव बनाया गया है।
यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सिंह ने प्रेषित पत्र में कहा है कि बीते 26 जून को राकोमसं धोरी क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में उपरोक्त्त पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया है। पत्र की प्रति सीसीएल के निदेशक कार्मिक, निदेशक तकनीकी, निदेशक पीएन्डपी, निदेशक वित्त सहित सीसीएल मुख्यालय रांची व् सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधकों, रीजनल लेबर कमिश्नर धनबाद, एएलसी धनबाद व् हजारीबाग, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी हजारीबाग, रांची, बोकारो, गिरिडीह, पलामू व चतरा तथा राकोमसं के तमाम कार्यालय पदाधिकारियों को प्रेषित किया गया है।
424 total views, 1 views today