प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमिया (Gomia) प्रखंड के हद मे चतरोचट्टी थाना प्रभारी अनिल उरांव के नेतृत्व में परिवहन विभाग द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान के दौरान पुलिस द्वारा हेलमेट,मास्क सहित दो पहिया व चार पहिया वाहनों के कागजातो की जांच की गई।
जांच अभियान में हेलमेट एवं मास्क नहीं पहनने वाले चालको को सख्त हिदायत देकर छोड दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि सड़क पर चलने वाले दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट व मास्क लगाना तथा वाहन के हर प्रकार का कागजात दुरूस्त रखना बहुत जरूरी है। पकड़े जाने पर चालकों पर कारवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस का यह जांच अभियान फिलहाल जारी रहेगा। अभियान मे पुलिस के कई जवान शामिल थे।
322 total views, 3 views today