रेल पुलिस ने हाइवा किया जप्त
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बीते रात्रि लगभग 1:30 बजे हाइवा कोयला लोड लेकर कथारा वाशरी (Kathara washrey) जा रही हाइवा अनियंत्रित होकर रेलवे लाइट इंजन से जा टकरा गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार 29-30 मार्च की रात्रि लगभग 1:30 बजे कोयला लदा हाइवा क्रमांक-JH10AX/9745 कथारा वाशरी जाने के क्रम में बंद सीपीपी प्लांट के समीप रेलवे क्रोसिंग के समीप रेक लेकर आये लाइट रेलवे इंजन से जा टकराया।
जिससे इंजन तो क्षतिग्रस्त हुआ ही हाइवा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि घटना के बाद ड्राइवर व खलासी रात में ही गाड़ी छोड़ कर भाग निकला। घटना के बाद सुबह लगभग 11 बजे तक उक्त मार्ग पुरी तरह अवरुद्ध रहा। घटना का कारण वहां का तीखा ढलान बताया जाता है।
सूचना पाकर गोमियां जीआरपी पुलिस के दो जवान शत्रुघ्न सिंह व एम एल गुप्ता वहां पहुंचे और हाइवा को इंजन से क्रेन की मदद से अलग कराया तथा उसे जप्त कर गोमिया रेल थाना ले गई। हालांकि घटना स्थल कथारा ओपी पुलिस भी पहुंची मगर उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। इस घटना में किसी के भी हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।
1,085 total views, 1 views today