एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के जारंगडीह शाखा सचिव बनाए जाने पर विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू को क्षेत्र के कलमधरों ने बधाई दी। इस अवसर पर आयोजित वनभोज में लगभग सभी प्रमुख अखबारों के प्रतिनिधि, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों ने पत्रकारिता से जुड़े व् हाल ही में ट्रेड यूनियन से जुड़े बबलू को अपेक्षित सहयोग की बात कही।
गत् 19 जनवरी को जारंगडीह (Jarangdih) के बनासो मंदिर के समीप स्थित विवाह भवन परिसर में आयोजित वनभोज (Vanbhoj) के अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने राकोमसं जारंगडीह शाखा सचिव बबलू को बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पत्रकार सुबोध सिंह पंवार ने कहा कि बबलू जी जिस तरह से पूर्व में अखबार से जुड़कर क्षेत्र के लोगों के दु:ख दर्द और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए आवाज उठाने का काम करते रहे हैं आशा है श्रमिक संघ के माध्यम से मजदूरों की समस्याओं का निराकरण करने में अहम साबित होंगे।
राकेश वर्मा ने कहा कि जिस तरह बबलू जी का पुर्व का कार्य बेदाग रहा है उसी प्रकार भविष्य में भी ट्रेड यूनियन में भी बेदाग रहकर मजदूर जमात की सेवा करते रहेंगे।पत्रकार सुभाष ठाकुर, रघुवीर प्रसाद, सौरभ कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बबलू जी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर पत्रकार एकता मंच के चंद्रशेखर कुमार, एस.पी सक्सेना, राम अयोध्या सिंह, जगदीश मास्टर, मो.साबीर अंसारी, विजय कुमार सिंह, दिलीप ठाकुर, जितेंद्र चौहान उर्फ जीतू, शिवशंकर नोनिया उर्फ पप्पू, बिरमणी पांडेय, साजेश गुप्ता, राकेश कुमार, जीवन सागर, नवीन श्रीवास्तव, दिपांकर डे, एन रवि, प्यारेलाल रविदास, जगदीश भारती, समीरूद्दीन अंसारी, विश्वकर्मा भारती, अनिल शर्मा आदि पत्रकारों ने बधाई दी तथा वनभोज का भरपूर लुत्फ उठाया।
590 total views, 1 views today