एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल कथारा (CCL Kathara) क्षेत्र के कथारा कोलियरी उत्खनन विभाग के डोजर सेक्शन के श्रमिकों के द्वारा 19 अगस्त को नए परियोजना पदाधिकारी एनके दुबे का पुष्पगुच्छ देकर सेक्शन में स्वागत किया गया। साथ ही प्रतिष्ठान के विकास में मजबूती के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया। उपस्थित श्रमिकों से पीओ नवल किशोर दुबे ने प्रतिष्ठान के उत्थान में सहयोग की अपील की। साथ हीं कहा कि मजदूरों के वेलफेयर कार्यों से किसी प्रकार कोई समझौता नहीं होगी। मजदूरों का वेलफेयर हमारी प्राथमिकता है। सुरक्षित उत्पादन और उत्पादन लक्ष्य हर हाल में पूरा करने के बुलंद इरादों से आगे बढ़ना है।
पीओ दुबे ने कहा कि सीटीओ क्लीयरेंस नहीं होने के कारण कोयले का उत्पादन नहीं हो पा रहा है। इस दिशा में अथक प्रयास के तहत सीटीओ क्लीयरेंस अतिशीघ्र मिले इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है। विभाग के श्रमिकों द्वारा कार्यस्थल पर लाइट की व्यवस्था करने, लंबे समय से एक ही पदों पर कार्यरत श्रमिकों को पदोन्नति देने का आग्रह परियोजना पदाधिकारी से किया गया। मौके पर उपस्थित मजदूर संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि श्रमिक कड़ी मेहनत कर देश के विकास में अग्रणी भूमिका का निर्वाह करते हैं।
श्रमिक अपने अधिकार से वंचित ना हो प्रबंधन का ध्यान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राकोमसं द्वारा श्रमिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से शाखा सचिव इस्लाम अंसारी, अरविंद कुमार सिंह, मंसूर खान, देवाशीष आस, महमूद अंसारी, शिव शंकर राम, गणेश साहू, देवचंद मांझी, इंद्रदेव मांझी, मोहम्मद अताउल्लाह, नागेश्वर टूडू, मोहम्मद सरफुद्दीन, मोहम्मद अयूब, एमडी हुसैन, लाल जी मिस्त्री, विजय नोनिया, कलीम अंसारी सहित अन्य शामिल थे।
380 total views, 1 views today