फिरोज आलम/ जैनामोड (बोकारो)। उत्क्रमित उच्च विद्यालय मानगो (Mango high school) में 2 नए शिक्षक की नियुक्ति जिला शिक्षा पदाधिकारी एनआरजी टोप्पो द्वारा किया गया। पहले शिक्षक का नाम मनु लाल गंजू और दूसरी शिक्षिका रीता कुमारी है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रभारी रामदुलाल महतो एवं मांनगो मुखिया मंतोष सोरेन की देखरेख में शिक्षकों की नियुक्ति की गई। इससे छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आए। मानगो के ग्रामीणों द्वारा शिक्षकों को बधाई दी गई। साथ में जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी बधाई दी।
419 total views, 1 views today