तुपकाडीह में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिले में दिन-ब-दिन कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जरिडीह प्रखंड के तुपकाडीह में जरीडीह थाना के एक जवान जिसकी ड्यूटी तुपकाडीह में लगी हुई थी साथ ही एक प्रेस में संवाददाता के रूप में कार्य करने वाले एक व्यक्ति का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया। वही 8 अगस्त को तुपकाडीह में एक 48 वर्षीय और एक 18 वर्षीय युवक का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया।

इस तरह तुपकाडीह (Tupkadih) में संक्रमितो की संख्या दो से बढ़कर 4 हो गई। जबकि इसमें दो ठीक हो गए हैं। क्षेत्र में लगातार संक्रमित मरीज मिलने के कारण तुपकाडीह व् इसके आस पास के गांव में कोरोना का डर सा माहौल बनता जा रहा है। संक्रमितों की जानकारी मिलते ही जरीडीह प्रखंड के वीडियो शशि भूषण वर्मा ने सभी रहिवासियों से मास्क पहनने, सैनिटाइजर का लगातार इस्तेमाल करते रहने और सोशल डिस्टेंसिंग की दूरी का पालन करने का आग्रह किया है।

 500 total views,  1 views today

You May Also Like