मवेशी चिकित्सक अनभिज्ञ
विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमिया (Gomia) प्रखंड के हद में चतरोचट्टी पंचायत के ग्राम तिसकोपी में 2 अगस्त को अज्ञात बिमारी से बारह बकरियों की मौत हो गयी। रहिवासियों द्वारा विभाग को जानकारी नहीं दिये जाने के कारण प्रखंड पशु चिकित्सक ने अनभिज्ञता व्यक्त किया है। जानकारी के अनुसार जंगल में रोज की तरह बकरियां घास चरने के दौरान अचानक रहस्यमयी तरीके से जमीन पर गिरकर तड़पने लगी और देखते देखते 12 बकरियों ने दम तोड़ दिया।
मृत बकरियों में नुनुचंद महतो का 6, प्रेमचंद महतो का 3 और जगदीश महतो का 3 बकरी शामिल है। बकरी मालिकों ने बताया कि उक्त बकरियां कैसे दम तोड़ दिया कुछ समझ में नहीं आ रहा। रहिवासीयो ने किसी अज्ञात बीमारी का भी अंदेशा जताया है। रहीवासियों में यह सोचकर भय व्याप्त है।
एक तरफ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोग जूझ रहे हैं। उनकी जीवन शैली बद से बदतर हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ यह नई बीमारी बकरियों को मौत के आगोश में ले रही है। इस बावत गोमियां के मवेशी चिकित्सक सुरेश प्रसाद ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि बकरियों द्वारा संभवतः जहरीला पौधा खाने से उनकी मौते हुई है। पशु चिकित्सक प्रसाद ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना न तो ग्रामीणों द्वारा और न हीं स्थानीय चतरोचट्टी पुलिस द्वारा हीं दिया गया है।
499 total views, 1 views today