एस.पी.सक्सेना/ रामगढ़ (झारखंड)। बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) से गौ तस्करी के लिए बंगाल ले जाये जा रहे 44 गायों से भरे ट्रक को 23 अगस्त को पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने इस दौरान ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक एवं सह चालक(क्लीनर) को भी गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर 23 अगस्त को रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई कार्रवाई करते हुए रामगढ़ बोकारो पथ पर चितरपुर चट्टी बाजार के समीप छापामारी कर ट्रक सहित बंगाल की मंडी में बेचने ले जाये जा रहे गौ तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार लोगों में ट्रक ड्राइवर बोकारो जिले के हद में चंद्रपुरा थाना अंतर्गत बिंदियों वस्ती के रहिवासी मो.अजरुद्दीन और हजारीबाग जिला के हद में बरही थाना अंतर्गत लखना निवासी सह चालक(क्लीनर) मो. शाहनवाज शामिल है। पुलिस गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि ट्रक में लदे सभी 44 गायों को बिहार के औरंगाबाद से भरकर बंगाल के बाजार में बिक्री के लिए ले जा रहे थे। उक्त कार्रवाई की जानकारी रामगढ़ जिला मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने दिया।
533 total views, 1 views today