फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। वित्त वर्ष 2019-20 में जैनामोड़ से डुमरी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बेरमो विधायक योगेश्वर महतो (Bermo MLA Yogeshwar Mahto) उर्फ बाटुल तथा डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने लगभग 58 करोड रुपए की लागत से पथ निर्माण कार्य का आधार शिलान्यास रखा था। वित्त वर्ष में 1 वर्ष होने को है मगर अभी भी पथ निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। अभी भी काम चल रहा है।
बीते माह तुपकाडीह नहर के समीप सड़क मरम्मत से गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा मगर आज के दिन में तुपकाडीह का पथ निर्माण कार्य पुरा हो गया है। जैनामोड़ में 4 लाइन के मार्ग पर एक साइन बोर्ड लगा हुआ है। जिसमें लिखा है कि नावाडीह और डुमरी के बीच गुरूग्राम में 12 किलोमीटर और ग्राम पोड़दाग से 9 किलोमीटर में दोनों पुल क्षतिग्रस्त है।
जिससे आवागमन बंद है। कृपया वैकल्पिक मार्ग से जाएं। मगर यह लेख किस विभाग द्वारा लिखा गया है वह चिन्हित नहीं है। इस बोर्ड में ना जरीडीह प्रखंड दर्शाया गया है ना जरीडीह थाना दर्शाया गया है और ना ही पथ निर्माण विभाग का नाम दर्शाया गया है। इस मार्ग में चलने वाली बड़ी-बड़ी गाड़ियों को इस बोर्ड के कारण लंबी दूरी तय करना पड़ता है। जिससे कारण यह साइन बोर्ड आमजन की परेशानी का कारण बना हुआ है।
422 total views, 1 views today