एस.पी सक्सेना/ बेरमो (बोकारो)। फुसरो नगर परिषद (Phusro Nagar Parishad) कार्यालय परिसर में 5 फरवरी को नगर अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया व कार्यपालक अधिकारी अरुण भारती द्वारा 117 सफाई कर्मियों के बीच ट्रैकशुट व जूता का वितरण किया। मौके पर सिंह ने कहा कि नप के सफाई कर्मियों को काम करने में हो रही असुविधा को देखते हुए सभी सफाई कर्मियों को नप द्वारा सामग्री दिया जा रहा है।
जरूरत पड़ने पर दूसरी सामग्री भी मुहैया कराया जाएगा। इनके कार्य के बदौलत ही आज नप के वार्ड स्वच्छ है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सफाई कर्मियों की अहम भूमिका रहती है। वहीं पार्षदों मे नराजगी दिखी। कार्यक्रम मे पार्षद कम दिखे।
कुछ वार्ड पार्षदों ने दबी जुबान से कहा कि सिर्फ सामग्री आदि वितरण करने से फुसरो नप का विकास नही होगा।इसके लिए क्षेत्र के वार्ड में काम दिखना चाहिए। वहीं कुछ ने कहा कि नगर मे सिर्फ बड़े बड़े बजट के कार्य पर ध्यान दिया जाता है। मौके पर अभियंता राजेश गुप्ता, अनिकेत कुमार, वार्ड पार्षद रंजीत कुमार, भरत वर्मा, सरयू चौहान, सिकंदर ठाकुर आदि मौजूद थे।
766 total views, 1 views today