प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट। अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में जिला जज प्रथम चंद्रिका राम, अनुमंडलीय आवास एवं कार्यालय, चिल्ड्रेन पार्क, तेनुघाट इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज में एसडीओ कुंदन कुमार, डीएसपी कार्यालय एवं गोमियां पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में डीएसपी राज कुमार मेहता, तेनुघाट जेल में उपकारा अधीक्षक साकेत कुमार सिन्हा, अधिवक्ता संघ कार्यालय में संघ के सचिव वकील प्रसाद महतो, तेनुघाट ओपी में ओपी प्रभारी विनोद उरांव, तेनुघाट पंचायत में मुखिया रेखा सिन्हा, सरहचिया पंचायत में मुखिया बिंदु देवी, घरवाटांड पंचायत में मुखिया श्रीराम हेम्ब्रम, चांपी पंचायत में मुखिया श्रीराम हेम्ब्रम, नवोदय विद्यालय में प्राचार्य यू पी सिंह, डीएवी में प्राचार्य अर्चना मिश्रा, मध्य विद्यालय तेनुघाट एवं चांपी विद्यालय में प्राचार्य ने झंडातोलन किया।
वहीं चिल्ड्रेन पार्क में परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को जिला जज प्रथम चंद्रिका राम, एसडीओ कुंदन कुमार एवं डीएसपी राजकुमार मेहता ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। मौके पर एसडीजेएम विक्रम आनंद, न्यायिक पदाधिकारी संदीप कुमार बरतम आदि मौजूद थे।
460 total views, 1 views today