साभार/ स्वांग (बेरमो)। सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की स्वांग कोलियरी के फिल्टर प्लांट में सोमवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान चोरों ने मोटर व ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और ड्यूटी पर तैनात चंद्रेश्वर रविदास, होपन साव सहित अन्य सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट कर उनकी घड़ी एवं मोबाइल झपट लिए। ड्यूटी पर तैनात गार्डों ने इसकी सूचना कोलियरी के सुरक्षा विभाग को दी। सुरक्षा विभाग के दस्ते के आने के बाद चोर वहां से भाग खड़े हुए।
पानी का मोटर क्षतिग्रस्त होने के बाद स्वांग कोलियरी के आवासीय क्षेत्रों में पानी सप्लाई बाधित हो गई है। इधर विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर एवं पानी के मोटर की मरम्मत कराई जा रही है। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि इसके पूर्व भी शनिवार की रात चोरों द्वारा फिल्टर प्लांट में उत्पात मचाया गया था और कर्मियों के साथ मारपीट की गई थी।
बाद में सुरक्षा विभाग के लोगों के आने के बाद वहां से चोर भाग खड़े हुए थे। इधर फिल्टर प्लांट में लगातार इस तरह की घटना घटने के बाद फिल्टर प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों ने स्वांग कोलियरी के पीओ सहित सीसीएल कथारा के महाप्रबंधक, सीसीएल के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी, गोमिया थाना प्रभारी को हस्ताक्षरयुक्त पत्र दिया है। इसमें कर्मचारियों ने स्वांग उत्खनन विभाग के फिल्टर प्लांट में पुख्ता सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।
290 total views, 1 views today