बोकारो थर्मल। डीवीसी असैनिक विभाग का पुराना कार्यालय के मुख्य गेट सहित स्टोर के लगभग 12 कमरो में लगे तालो को तोड़ कर अज्ञात चोरों ने लगभग दो लाख रुपये से अधिक के लोहे व टूल्स की चोरी कर चलते बने। घटना शुक्रवार की मध्य रात्रि में उस वक्त घटी जब सिविल कर्मी व ठेकेदार कार्यालय सहित अपने- अपने स्टोरों के रूम में ताला लगा कर घर चले गए थे।
डीवीसी के स्टेट कंट्रोलर मैकेनिकल सह स्टोर कीपर राजीव नारायण सिंह ने बताया कि रात्रि में घटित चोरी के इस घटना में चोरों ने गेट सहित कमरे व स्टोर में लगे लगभर 12 तालों को तोड़ एवं काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस स्टोर में लोहे के पुराने समान सहित कीमती टूल्स (औजार) रखे हुए थे जिसे चोरों ने चार पहिया वाहन में लाद कर आसानी से चलते बने।
चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग दो लाख से अधिक हो सकती है जिसकी जांच की जा रही है । उन्होंने चोरी के इस घटना की सूचना डीवीसी ए प्लांट के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान कमलेश कुमार को दे दी है साथ ही कहे कि पूर्व में इस कार्यालय में डीआईएसएफ की ड्यूटी तैनात थी जिसे हटा लिए जाने के कारण यह घटना घटी है।
319 total views, 2 views today