एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बेरमो थाना (Bermo Thana) क्षेत्र के फुसरो ओवर ब्रिज (Phusro Over bridge) के समीप खड़ी सवारी ऑटो संख्या JH09AD/6844 को 21 जनवरी रात्री अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले भागे। घटना की जानकारी मिलने के बाद ऑटो मालिक ढाको बस्ती निवासी काली नोनिया ने बेरमो थाना में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है।
भुक्तभोगी नोनिया ने बताया कि वह प्रति दिन की भांति रात्री में ऑटो फुसरो ओवर ब्रिज के नीचे खड़ा कर अपने आवास चला गया था। दूसरे दिन अहले सुबह जब ऑटो लेने आया तो देखा ऑटो गायब है। बाद में उसने अपने स्तर से ऑटो की काफी खोजबीन किया, परंतु ऑटो का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद उसने बेरमो थाना में लिखित तहरीर देकर प्रशासन से ऑटो को खोजने की मांग की।
बताया की फुसरो बाजार के मुख्य मार्ग सड़क किनारे लगा सीसीटीवी कैमरा में उसने रात को लगभग दो बजे अपने ऑटो को करगली गेट की ओर जाते देखा है। जिसकी सूचना उसने प्रशासन को दी है। भुक्तभोगी नोनिया ने बताया की ऑटो से ही वह अपना व अपने परिवार का भरन पोषण कर रहा था, ऑटो चोरी होने से उसके समक्ष परिवार के भरण-पोषण की संकट खड़ी हो गई है।
1,487 total views, 1 views today