प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में होसिर पश्चिमी पंचायत के पंचायत भवन परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्थानीय रहिवासी जो चालीस वर्ष से ऊपर के हैं सभी का थर्मल स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया। टेस्ट में रक्तचाप, बुखार, शुगर, सर्दी आदि का चेकअप किया गया। अब तक करीब एक सौ पचास रहिवासियो ने अपना टेस्ट करवाया। जांच कार्यक्रम 22 से 24 जून तक चला। स्वास्थ्य विभाग के तरफ से एनएम रेखा कुमारी, एएनएम बबिता देवी, सहिया पूनम देवी, रजनी शर्मा, वेणु देवी, ममता देवी, रीता देवी, उमा देवी, मनिया देवी सहित होसिर पश्चिमी के मुखिया उपस्थित थे।
394 total views, 1 views today