एस.पी.सक्सेना/ चतरा (झारखंड)। चतरा जिला के हद में प्रखंड मुख्यालय सिमरिया के निकट बानासांडी स्थित सिमरिया डिग्री महाविद्यालय में अज्ञात अपराधियों ने 18 सितंबर की रात्री ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की पुष्टि डिग्री कॉलेज के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार बख्शी ने की है।
प्राचार्य बक्शी के अनुसार घटना के दिन नित्य की भांति महाविद्यालय बंद कर सभी कर्मी अपने घर चले गए। अहले दिन 19 सितंबर को निर्धारित समय पर सुबह लगभग नौ बजे महाविद्यालय पहुंचने पर पाया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा कॉलेज के मुख्य द्वार पर लगे ताला और कुंडी को काट दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कॉलेज के कमरे से इनवर्टर प्रिंटर, कंप्यूटर सिस्टम, वाई-फाई, स्क्रीनिंग मशीन और इनवर्टर बैटरी गायब है। साथ ही कॉलेज के गोदरेज आलमीरा का ताला टूटा हुआ पाया गया। प्राचार्य के अनुसार हालांकि अपराधियों ने बैटरी को कॉलेज से कुछ दूरी पर छोड़ दिया है। जबकि अन्य सामान ले जाने में सफल रहे। उक्त संबंध में समाचार प्रेषण तक कॉलेज प्रबंधन द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।
562 total views, 1 views today