बोकारो थर्मल। सीसीएल का कारों विशेष परियोजना फेज़-टू स्थित खान प्रबंधक कार्यालय सहित अन्य सात पदाधिकारियों के कमरों के दरवाजे के ताले तोड़ अज्ञात अपराधियों ने हजारों की संपत्ति चोरी कर फरार हो गये। घटना की लिखित सूचना परियोजना के सुरक्षा पदाधिकारी महावीर गोप ने बोकारो थर्मल थाना को दी है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही बोकारो थर्मल थाना के सअनि कमलेश कुमार सिंह ने घटना की जांच की। सुरक्षा प्रभारी महावीर गोप ने आवेदन में लिखा है की शुक्रवार की मध्य रात्रि आये अज्ञात चोरों ने कार्यालय पहुंच कर लेंप रूम, एमटीके कार्यालय, खान प्रबंधक कार्यालय, परियोजना पदाधिकारी कार्यालय सहित सात कार्यालयों के दरवाजे में लगे तालों को तोड़ दिया तथा कार्यालय के अंदर प्रवेश कर एक टाइपिंग मशीन को पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसका अलावा कार्यालय में लगे पांच पंखे, दो पानी वाला जार, चाय की केतली, पांच कुर्सी सहित अन्य हजारों की समान चोरी कर चलते बने। इस संबंध में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी परमेश्वर लेयांगि ने बताया की मामले जांच की जा रही है, अपराधी जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
409 total views, 1 views today