फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। बालीडीह (Balidih) ओपी के हद में मानगो उप स्वास्थ्य केंद्र में बीते 9 अगस्त की रात्रि हजारो रुपए मूल्य की सामग्री चोरी हुई। यह जानकारी मुखिया मंतोष सोरेन ने देते हुए कहा कि चोरी जिसने भी की है उसकी हम निंदा करते हैं इसकी लिखित जानकारी हमने थाना को दे दी है।
उप स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ जाहिद हुसैन एवं एएनएम सरस्वती कुमारी ने बताया कि चोरी की वारदात 09 अगस्त की रात्रि को हुआ। इसकी जानकारी हमें ग्रामीणों द्वारा 10 अगस्त की सुबह दी गयी।
उन्होंने इसकी सूचना मंतोष सोरेन उप मुखिया एवं उप मुखिया पीयूष आचार्य को देने बाद में स्वास्थ्य केंद्र जाकर सामानों का निरीक्षण किया तो उन्होंने पाया कि बहुत से सामान दवाइयां उपकरण आदि गायब हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र में पहले भी चोरी की घटना हुई है।
533 total views, 1 views today