पुलिस लाइन मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम -उपायुक्त

  • विद्यालय बंद रहने के कारण स्वत्रंतता दिवस समारोह के परेड में स्कूली बच्चे
  • एनसीसी के बच्चे शामिल नही होंगे-उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला में 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को पूरे जोश एवं उत्साह से मनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को मुकम्मल करने हेतु उपायुक्त राजेश सिंह की अध्यक्षता में 25 जुलाई को बैठक आयोजित किया गया। समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों, बीएसएल के प्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

आयोजित बैठक में इन बिंदुओं पर विस्तार में चर्चा नही हो सकी कि विद्यालय बंद रहने के कारण राष्ट्रीय गान बच्चे गाएंगे अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्र से इंस्टूमेंटल म्यूजिक बजेगा। इसके लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर निर्णय लिया जा सकेगा परंतु वर्तमान में कोविड 19 संकट को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन नही हो सकने की संभावना के कारण प्राथमिक रूप से निर्णय लिया गया कि सबसे बेहतर विकल्प इंस्ट्रुमेंटल ध्वनि ही होगा।

मुख्य समारोह 15 अगस्त को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया जाएगा
बैठक में उपायुक्त सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 74वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर परेड के निपुण प्रदर्शन हेतु आगामी नौ अगस्त से 13 अगस्त तक मार्च पास्ट का अभ्यास होगा।

उक्त मार्च पास्ट अभ्यास में सीआरपीएफ के जवान, झारखंड पुलिस बल के जवान, सीआईएसफ के जवान, झारखंड पुलिस बल के महिला बल, होम गार्ड के जवान सहित अन्य शामिल होंगे। ये सभी कोविड-19 के एसओपी का पालन करते हुए परेड करेगें। साथ ही 13 अगस्त को उपायुक्त सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा के द्वारा फुल ड्रेस रिहल्सल का निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने बीएसएल के अधिकारियों को परेड मैदान के समतलीकरण व मोरम बिछाने एवं अल्पाहार की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी सौंपी। वहीं मैदान में पसरे घास हटाने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश हॉर्टिकल्चर विभाग को दिया गया। साथ ही सेक्टर-12 मोड़ दून्दी बाजार से पुलिस लाइन तक की दोनो छोर की सड़को की मरम्मती कार्य जल्द पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन बोकारो को एम्बुलेंस एवं डॉक्टर की व्यवस्था मुख्य समारोह मैदान में नौ अगस्त से मुख्य समारोह कार्यक्रम के दिन तक करने को कहा।

स्वत्रंतता दिवस समारोह में स्कूली बच्चे एवं एनसीसी के बच्चे शामिल नही होंगे

उपायुक्त सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन स्वतंत्रता सेनानियों को उनके त्याग एवं संघर्ष के लिए सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सभी विद्यालयों के टॉपर बच्चों, सिविल सर्विसेज परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एवं कला संस्कृति एवं खेल के क्षेत्र में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त बोकारोवासियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने COVID 19 संकट के कारण बंद विद्यालयों से स्वत्रंतता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों को शामिल नही करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय गान हेतु रिकार्डिंग या इंस्ट्रुमेंटल ध्वनि का प्रयोग किया जाएगा एवं सभी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी राष्ट्रीय गान गायेंगे। साथ हीं एनसीसी के बच्चे एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चियां भी कार्यक्रम में शामिल नही होंगी।

शहर की साज-सजा व इलेक्ट्रिक बल्ब व पताखा से सजाने का कार्य बीएसएल के प्रबंधक एवं चास नगर निगम के अधिकारी करेंगे। उपायुक्त सिंह ने शहर की साज सज्जा व इलेक्ट्रिक बल्ब व पताखा से सजाने हेतु बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न चौक-चौराहों पर बीएसएल प्रबंधन एवं चास नगर निगम क्षेत्र हेतु अपर नगर आयुक्त के द्वारा करने का निर्देश दिया।

कोविड 19 संकट के कारण इस बार नही होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फ्रेंडली मैच

कोविड-19 संकट के कारण बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नही होगा और न ही फ्रेंडली मैच होंगे। हालांकि सूचना भवन स्थित स्टूडियो से जिले के अच्छे एवं बेहतरीन कलाकार द्वारा ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाने पर विचार किया जा सकता है। ताकि स्वतंत्रता प्रेमी घर बैठे आनंद ले सकें।

बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, डी.पी.एल.आर पशुपति नाथ मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह, सामान्य शाखा प्रभारी जेरोम लकड़ा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आई लीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, बीएसएल के प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

 336 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *