संवादददाता/ तेनुघाट। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो प्रेम रंजन के द्वारा कोरोना जैसी महामारी बीमारी की रोकथाम एवं बचाव को तेनुघाट एवं अनुमंडल कार्यालय सहित लगभग सभी कॉलोनियों में सैनीटाइज कराया जा रहा है। पूरा विश्व कोरोना जैसे संक्रमित महामारी बीमारी से चिंतित है। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो के द्वारा सकारात्मक प्रयास कर कम से कम लोग संक्रमत हो सके। इसकी पूरी तरह प्रयास किया जा रहा है। और संबंधित सभी क्षेत्रों में सेनिटाइजर कराया जा रहा है।
तेनुघाट कॉलोनी (Tenughat colony) में सेनिटाइजर के बाद कॉलोनी निवासी में काफी राहत नजर आया। तेनुघाट से सटे साड़म क्षेत्र में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य कोरोना से पीड़ित है। जिसके बाद तेनुघाट और आसपास के लोगों में काफी परेशानी बनी हुई है। कॉलोनी निवासी कोरोना वायरस के बचने के लिए काफी उपाय कर रहे हैं। घर से बाहर निकलना भी बंद किए है। ऐसे समय पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन के द्वारा तेनुघाट कॉलोनी में सेनेटाइजर कराने के बाद काफी राहत नजर आई। जिस जगहों पर सनराइज नहीं हो पाया वे लोग भी श्री रंजन से जल्द यहां सेनेटाइजर कराने की मांग किया। आश्वासन मिला जल्द ही यहां पर भी सेनेटाइजर कराया जाएगा।
515 total views, 2 views today