प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट। मछुआरों के रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को जिला मत्स्य पदाधिकारी शम्भू यादव की निगरानी में तेनुघाट जलाशय के पतकी केज साइड पर छः लाख चालीस हजार मछली की अंगुलिकाओं को छोड़ा गया। जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री यादव ने बताया कि लोगों के स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा कई तरह के योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है।
इसी के तहत मत्स्य विभाग के द्वारा स्थानीय मछुआरों के आमदनी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तेनुघाट जलाशय में बीते शनिवार को आठ लाख साठ हजार एवं सोमवार को छः लाख चालीस हजार मछली अंगुलिकाओं को छोड़ा गया। इस मौके पर जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, लिली सिन्हा, स्थानीय मछुआरे अशोक केवट, सागर केवट, विशु केवट, अमल केवट, विष्णु केवट, संजय केवट, झरी केवट, भुनेश्वर केवट, रमेश केवट, कालाचंद केवट सहित कई लोग मौजूद थे।
350 total views, 1 views today