प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट के उपभोक्ता इन दिनों बिजली के लो-वोल्टेज से खासे परेशान हैं। रहिवासियों ने इसके लिए ट्रान्सफार्मर में तेल की कमी बता रहे हैं।
बताया जाता है कि तेनुघाट शिविर क्रमांक दो के बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र प्रेषित कर बताया गया कि यहां 200 केवीए क्षमता का एक ट्रांसफर लगा हुआ है। जिसमें तेल की कमी है। जिससे एक फेज उपभोक्ताओं को बिजली मिल रहा है। ट्रांसफार्मर में तेल की कमी के कारण हमेशा वोल्टेज लो रहता है।
जिस कारण बच्चों के अध्ययन कार्य में काफी परेशानी होती है। इसे दुरुस्त करने में उक्त ट्रांसफार्मर में लगभग 50 लीटर तेल की आवश्यकता है। जिसके लिए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से निवेदन किया गया है कि उसमें तेल डाल कर लो-वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात कराया जाए। ताकि उपभोक्ताओं के बच्चे आसानी से पढ़ सके और समस्या दूर हो सके। पत्र उपभोक्ता वयोवृद्ध स्थानीय रहिवासी इंदेश्वरी चौबे, पांडव कुमार पांडेय सहित अन्य उपभोक्ताओं के द्वारा दिया गया है।
378 total views