संवाददाता/ तेनुघाट। साड़म में पाए गए कोरोना (Coronavirus) मरीज की मौत के बाद जहां अनुमंडल प्रशासन सख्ती बढाई गई। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर तेनुघाट-पेटरवार की मुख्य मार्ग तेनु डैम के पास कॉजवे पुल को सील किया गया है।
जिसके बाद कोरोना के कारण तेनुघाट (Tenughat) अधिवक्ता कॉलनी को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अधिवक्ता कॉलनी में आने जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है। यहां तक की इस रास्ते से दोपहिया वाहनों का भी आवागमन बंद हो गया है। केवल पैदल यात्री यहां से गुजर सकते हैं।
बाहरी लोगों को आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार करोना संक्रमण से पूरा विश्व प्रभावित है। बोकारो में भी करोना संक्रमण की बीमारी से लोगों में भय व्याप्त है। इसलिए पूरे कॉलोनी को सील कर दिया गया।
जिससे बाहरी लोगों का आवागमन बंद रहेगा। इस अवसर पर दिलीप कुमार सिन्हा, रतन कुमार सिन्हा, निशु सिन्हा, शंकर सिन्हा, सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, विनय कुमार, संतोष कटरियार, प्रियांशु कटरियार, योगेश नंदन प्रसाद, कुंदन कुमार, रोहित कुमार, राजेश कुमार सहित कई कॉलोनीवासी मौजूद थे।
279 total views, 1 views today