ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। मानसून की पहली बारिश में हीं तेनुघाट (Tenughat) कॉज-वे पुल के पास नव निर्मित सड़क पर मार्ग के किनारे बारिश के पानी से जगह जगह पर पानी से कटाव प्रारंभ हो गया है। बिना गार्डवाल दिए सड़क का निर्माण कर संवेदक पुल बना कर चलता बना।
बारिश शुरू होते ही सड़क किनारे जगह जगह पर तीन से चार फीट खाई होते जा रहा है। जो कभी भी राहगीरों के लिए जान लेवा हो सकता है। रहिवसियों ने जिला प्रशासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई तथा इस मार्ग की मरम्मति की मांग की है।
660 total views, 1 views today