प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी पंचायत में जल संकट से त्रस्त ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया- उपमुखिया का घेराव किया। पानी नहीं मिलने के कारण वार्ड सात के सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं खाना बनाने का बर्तन डेगची, बाल्टी, टब आदि लेकर पंचायत सचिवालय देवीपुर पहूंची और मुखिया रामवृक्ष रविदास व उपमुखिया नंदू प्रजापति को करीब एक घंटे तक बंधक बनाए रखा।
उन दोनों ने जब जलापूर्ति नियमित करने का आश्वासन दिया तो मामला शांत हुआ। पंचायत प्रतिनिधियों ने टैंकर से पेयजलापूर्ति नियमित शुरु करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण महिलाएं पंचायत सचिवालय से वापस घर लौटी।
मुखिया ने बताया कि पंचायत के जिस क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था नहीं हुई है वहां टैंकर से आपूर्ति की जाएगी। इस अवसर पर सहदेव रविदास, रंजीत प्रजापति, अशोक करमाली, वीणा देवी, सावित्री देवी, दुर्गा प्रजापति, राजवुत्र्मार रविदास, रोहित रविदास, शंकर साव, तिलु यादव आदि उपस्थित थे।
418 total views, 1 views today