संवाददाता/ तेनुघाट। साड़म में पाए गए कोरोना (Coronavirus) मरीज की मौत के बाद अनुमंडल प्रशासन सख्ती बढाई गई। तेनुघाट-पेटरवार की मुख्य मार्ग तेनु डैम (Tenu Dam) के पास कॉजवे पुल को सील किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन के आदेश पर पेटरवार प्रखंड विकास पदाधिकारी इन्द्र कुमार, अंचल अधिकारी प्रणव अंबस्ट, पेटरवार थाना प्रभारी बिपिन कुमार आदि की उपस्थिति मुख्य मार्ग को सील कर दिया गया है।
इमरजेंसी के लिये डैम के उपर का रोड को खोल दिया गया है। जिसे पुलिसकर्मियों के द्वारा पूछताछ के बाद अनजाने की अनुमति दी जाएगी। बोकारो में आए कोरोना के खतरों के कारण सीमा को सील कर दिया गया। जिससे इलाका पूरी तरह सुरक्षित रहें और लोग खतरों से सुरक्षित रहे।
374 total views, 2 views today