सीएमसी वेल्लोर में इलाजरत स्वास्तिक को उपायुक्त की पहल पर मिली मदद

पीएनबी मंडल प्रमुख ने मरीज की मां को दिया एक लाख रुपये का चेक

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में चास नगर निगम क्षेत्र के भोजपुर कॉलोनी निवासी बिमार स्वास्तिक कुमार के इलाज में बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह ने आर्थिक सहायता की पहल शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) द्वारा 29 जुलाई को स्वास्तिक के इलाज के लिए आर्थिक मदद किया गया।

जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय स्वास्तिक को ब्रेन ट्यूमर की बीमारी है तथा उनका इलाज विगत कई दिनों से सीएमसी वेल्लोर में चल रहा था। मरीज स्वास्तिक की मां मीना देवी तथा बहन ने स्वास्तिक के इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह से करते हुए कहा कि लंबे समय से इलाज होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। इस वजह से स्वास्तिक का सही इलाज आर्थिक तंगी के कारण नहीं हो पा रहा है।

उपायुक्त ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक मदद करने हेतु पहल की। उपायुक्त की पहल पर पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख राजेश अरोड़ा ने अपने बैंक के अधीनस्थ कर्मियों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने में एक लाख रुपए की राशि उपायुक्त को उपलब्ध कराई।

उपायुक्त ने भोजपुर कॉलोनी निवासी मीना देवी को चेक प्रदान करते हुए कहा कि स्वास्तिक के इलाज में जो संभव मदद होगा उनके स्तर से प्रदान किया जाएगा। चेक लेते हुए स्वास्तिक की बहन ने कहा कि उन्होंने उपायुक्त के समक्ष मात्र 94 हज़ार रुपये की राशि की मांग की थी लेकिन उपायुक्त तथा पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधन द्वारा एक लाख रुपया की राशि प्रदान किया गया। इसके लिए उपायुक्त साधुवाद के पात्र हैं।
मरीज के परिजनों को चेक प्रदान करते समय पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख राजेश अरोड़ा, उप-मंडल प्रमुख दीपक गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक आनंद बिहारी साव, बैंक के अधिकारी सैंकी सिंह आदि उपस्थित थे।

 311 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *