जेईई में स्वप्निल ने सफलता प्राप्त किया

ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2020 (एनटीए) द्वारा आयोजित परीक्षा में बोकारो विद्यालय (Bokaro School) से पढ़ रहे तेनुघाट के कुमार स्वप्निल ने 99.9023 प्रतिशत अंक लाकर अपना परचम लहराया है। इस तरह कुमार स्वप्निल को ओबीसी श्रेणी में 175 वां स्थान एवं सामान्य श्रेणी में 1203 वां स्थान प्राप्त हुआ है।

मालूम हो कि तेनुघाट के अधिवक्ता बैजनाथ शर्मा एवं गृहणी रेखा शर्मा के पुत्र स्वप्निल ने डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट से मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण करने के बाद गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो सेक्टर v में पढ़ने चले गए।

कुमार स्वप्निल के दादाजी जुदागिर शर्मा ने इस पर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि इन सब के लिए वे अपने पोता की ही तारीफ करना चाहेंगे जो अपना तन मन और ध्यान लगाकर पढ़ाई किया। वही कुमार स्वप्निल इसका श्रेय अपने शिक्षक गण, अभिभावक एवं बहन सलोनी को दिया। आगे बताया कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता है।

 417 total views,  2 views today

You May Also Like