प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब तक लगभग 15 सौ लोगों का कोरोना जांच हुआ। COVID-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए गोमियां में प्रवासी मजदूरों, ओएनजीसी कर्मचारी, गर्भवती महिलाएं एवं इलाज कराने आ रहे लोगों ने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया।
गोमियां क्षेत्र में पिछले दिनों नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। इसे देखते हुए गोमियां के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेलन बारला ने कोरोना जांच शिविर भी लगवाया। इसके तहत लोगों का स्वाब का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए आईडीएसपी बोकारो भेजा गया है।
डॉक्टर बारला ने बताया कि लगभग 300 लोगों का रिपोर्ट आ चुका है और अभी 12 सौ लोगों का रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि लोग जितने सजग रहेंगे इस वैश्विक महामारी से उतनी ही दूर रहेंगे। लापरवाही ही इस बीमारी को बुलावा देने के बराबर है। लोग मास्क और हैंड सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है।
305 total views, 1 views today