प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड चतरोचट्टी थाना के हद में नरकंडी निवासी एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त शमा प्रवीण (20) के रूप में की जा रही है। मृतका के परिजनों ने शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज में मोटरसाइकिल व नकदी की मांग को लेकर दामाद पर बराबर बेटी से मारपीट करने और जान मारने का आरोप लगाया है।
इस बाबत चतरोचट्टी पुलिस का कहना है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।पुलिस के मुताबिक मृतका चतरोचट्टी थाना के हद में नरकंडी पकियाटांड़ गांव में रहती थी। उसका मायके गोमियां थाना क्षेत्र के पलानी झिरके है। यहां परिवार में पति मो. जमाल, उसकी मां और दो भाई अपनी पत्नियों के साथ रहते हैं। पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि मृतका का अक्सर अपने पति से झगड़ा होता रहता था। बीती रात भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
मृतका के पिता मो. हजरत अंसारी ने चतरोचट्टी थाना पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि वह अपनी पुत्री शमा की शादी वर्ष 2019 में ससमर्थ कराया था। तीन माह भी नहीं बीते थे कि उसका पति एक मोटरसाइकिल और दहेज के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसके लिए वह बराबर मारपीट भी करता था। दो जून को अहले सुबह उसके ससुराल से फोन आया कि शमा की तबियत बहुत खराब है और उसे विष्णुगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विष्णुगढ़ पहुंचने और पुनः फोन करने पर बताया गया कि उसे नवादा लाया गया है।
इधर उधर दौड़ाने के बाद गोमिया-विष्णुगढ़ मुख्य पथ पर उसकी गाड़ी खड़ी मिली। जिसमें उसकी पुत्री मृत पड़ी थी। जबकी मृतका का पति मो. जमाल ने बताया कि वह संदिग्ध हालत में बेहोश होकर बिस्तर पर पड़ी थी। मृतका का अचानक से तबियत खराब देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में परिवार के लोग महिला को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि शव को अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है। मामला हत्या का है या हादसा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
275 total views, 1 views today