मायके वालों ने किया बवाल
प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमिया (Gomia) थाना के हद में पडरिया गांव की एक महिला की संदेहास्पद मौत के बाद परिजनों ने स्वांग स्थित एक निजी अस्पताल माँ शारदे सेवा सदन पहुंचकर जमकर बवाल काटा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पडरिया गांव की महिला बीते 24 जून की रात्रि घर के छत पर सोई थी। सुबह जब परिवार वालों ने देखा तो उसे बेहोश पाया। परिजनों ने आनन-फानन में उक्त महिला को माँ शारदे सेवा सदन पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।
महिला की मृत्यु की खबर सुनकर उसके मायके ग्राम ढेढ़े से मायके वालों का जमावड़ा अस्पताल परिसर के गेट के समीप होने लगा और खूब हो हंगामा करते हुए महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर महिला की हत्या का आरोप लगाया। मामला बढ़ते देख गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंच कर मामले को शांत कराया। इसके बाद महिला को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि महिला के शरीर में किसी प्रकार का कोई भी दाग या चोट का निशान नहीं पाया गया है। लेकिन परिजनों ने जहर खाने से मौत की लिखित कंप्लेन दिया है। जिस पर जांच जारी है।
311 total views, 1 views today