संवाददाता/ तेनुघाट। गोमिया (Gomia) प्रखंड अंतर्गत ग्राम साड़म के चटनियाबागी टोला में लोगो पर निगरानी रखने हेतु 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। ताकि लोग अनावश्यक रूप से घरो से बाहर ना निकले साथ ही साथ लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा सके।
डीपीएलआर श्री पशुपतिनाथ मिश्रा एवं अनुमण्डल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट श्री प्रेमरंजन सहित अंचल अधिकारी पेटरवार श्री प्रणव अम्वष्ट ने गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम-साड़म के चटनियाबागी टोला के निवासियों के घर-घर जाकर लोगो की समस्याएं एवं जरूरते के बारे में पूछा जा रहा है। तथा उनकी मदद की जा रही है। सभी को यह संदेश दिया जा रहा है की अपने-अपने घरों में रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचना है तो सभी अपने-अपने घरों में रहना जरूरी है। सामाजिक दूरी बनाए रखें ताकि कोरोना जैसे जानलेवा संक्रमण बीमारी बचा जाय।
394 total views, 1 views today