तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय हुआ तीन दिन के लिए बंद

प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। प्रशासकीय आदेश से 26 अगस्त को बोकारो (Bokaro) जिला के हद में तेनुघाट अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया। इस बारे में पूछने पर अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यालय के एक स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव निकलने के कारण कार्यालय को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उच्च अधिकारी के निर्देश पर बंद किया गया है।

जिस स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव पाया गया वह बिगत कुछ दिन से कार्यालय नहीं आ रहा था। आगे फिर कार्यालय को सबसे पहले सेनेटाइज करवाया जाएगा। फिर सभी कर्मचारियों की जांच होगी। उसके बाद उच्च अधिकारी के आदेश के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।

 458 total views,  1 views today

You May Also Like