प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। आई एल थाना के हद में आई एल मैन रोड स्थित वाइन शॉप के बगल में खड़ी ट्रक की स्टीयरिंग में गर्दन फँसकर दम घुटने से उप चालक की मौत हो गयी। घटना 23 जुलाई की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक JH09ZO/194 वाइन शॉप के समीप स्थित गैराज में मरम्मत के लिए खड़ी थी। ट्रक की देखभाल के लिए उप चालक राजू सिंह (उम्र लगभग 45 वर्ष) गाड़ी में ही मौजूद था। राजस्थान (Rajasthan) से तीन-चार दिन पहले ही वह अपने घर पंजाब प्रांत से लौटा था। आई एल रहिवासी उसके जीजा साधु सिंह ने बताया कि पंजाब से लौटने पर एक बार भी उससे मुलाकात नहीं हुई थी। साधु ने बताया कि संभवतः उक्त ट्रक में वह आराम कर रहा था।
जिसके बाद उसे नींद आ गई तथा दम घुटने से स्टेरिंग में फँस कर उसकी मौत हो गई। मृतक का सिर और धड़ स्टेरिंग में फंसा पाया गया जबकि पैर ऊपर सीट पर था। स्थानीय रहिवासीयो ने तत्काल इसकी सूचना आई एल थाना को दी। सूचना पाकर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम व अगेत्तर प्रक्रिया में जुटी हुई है।
374 total views, 1 views today