प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में ललपनियाँ में 30 बेड का निर्माणाधीन अस्पताल की जांच के लिए बेरमो एसडीओ नीतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में रांची व बोकारो के बिल्डिंग कॉपोरेशन लिमिटेड की टीम के साथ गोमियां अंचल सीआई सुरेश वर्णवाल 29 जून को ललपनियाँ पहुंची। एसडीओ व विभाग की टीम ने निर्माणाधीन अस्पताल का भौतिक सत्यापन किया तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों व संवेदक से पूछताछ कर निर्माण कार्य बंद होने की जानकारी ली।
संवेदक ने अधिकारियों को वहाँ की वास्तुस्थिति से अवगत कराया। एसडीओ ने निर्माण कार्य पर संतोष जताया। लेकिन कुछ जगह दीवारों में आयी दरारों को अतिशीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश दिया। बताते चले कि ललपनियाँ में 30 बेड का अस्पताल निर्माण की आधारशीला वर्ष 2014 के फरवरी माह में तात्कालीन स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने रखी थी। स्वास्थ्य विभाग से स्वीकृत इस अस्पताल का निर्माण उसकी इंजीनियरिंग सेल की देख रेख में शुरू किया गया। लगभग 80 फीसदी काम होने के बाद इंजीनियरिंग सेल बंद हो गया।
इसके बाद अस्पताल निर्माण का जिम्मा झारखंड स्टेट बिल्डिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को सौपा गया। लेकिन काम आवंटित होने के बाद निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका जो पिछले लगभग छह वर्षों से बंद है। रहिवसियों ने इसकी शिकायत राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की। इसी शिकायत पर जमीनी हकीकत जानने के लिए जांच टीम पहुंची थी।
301 total views, 1 views today