झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं बस संवारने की जरूरत-किशलय तिवारी
एस.पी.सक्सेना/ रांची (झारखंड)। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बीते दिनों मैट्रिक परीक्षा (Matriculation examination) में अव्वल अंक लाकर जिले व राज्य में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने कार्यक्रम। इसी कड़ी में 11 जुलाई को झारखंड राज्य में आठवां स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाले रांची जिला के हद में बरियातू निवासी गरीब परिवार में जन्मे,पले-बढ़े सूरज कुमार को सम्मानित किया गया।उक्त जानकारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी निशिकांत चौहान ने दी।
प्रदेश मीडिया प्रभारी चौहान ने बताया कि इस मौके पर झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार,भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी, भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी राहुल अवस्थी,भाजयुमो प्रदेश कार्यालय मंत्री श्रीनिवास एवं भाजयुमो रांची महानगर के अध्यक्ष सूर्यप्रभात विशेष रूप से उपस्थित थे। सबने विगत दिनों मैट्रिक परीक्षा में अव्वल अंक लाकर राज्य में आठवें स्थान पर रहे सूरज कुमार के घर पर जाकर उन्हें सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उनके माता-पिता से मिलकर भी उन्हें बधाइयां दी।
मौके पर विशेष रूप से उपस्थित झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार ने गरीब परिवार में जन्मे सूरज कुमार के साथ साथ मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए राज्य के सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि यही बच्चे कल राज्य और देश का भविष्य बन कर संवारेंगे और राज्य एवं देश की समृद्धि में अपना महत्वपूर्ण भूमिका भी अदा करेंगे।
इसलिए इन बच्चों को सम्मानित करना एवं उन सब का उत्साहवर्धन करना हम सबका दायित्व बन जाता है। मोर्चा के इस पहल का स्वागत करते हुए उन्होंने मेट्रिक परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित की पहल करने के लिए राज्य के सभी कार्यकर्ताओं को अपनी ओर से साधुवाद दिया।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किशलय तिवारी ने मैट्रिक परीक्षा (Matric exam) में राज्य में आठवां स्थान प्राप्त करने वाले सूरज कुमार के साथ-साथ राज्य में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को अपनी ओर से शुभकामना देते हुए कहा कि यही बच्चे राज्य और देश का भविष्य हैं। इन्हें अब सकारात्मक एवं सही दिशा में मार्गदर्शन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है बस हमें उसे संवारने और आगे बढ़ाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण सभी स्टेट टॉपरों के साथ-साथ राज्य के सभी जिलों में जिले के टॉप तीन विद्यार्थियों को भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा उनके घर तक जाकर उन्हें सम्मानित करने का काम कर रही है एवं उनका उत्साहवर्धन करने का भी काम कर रही है। ताकि यही विद्यार्थी आगे भी मन लगाकर पढ़ाई लिखाई करें और शिक्षक, प्रोफेसर, डॉक्टर, इंजीनियर आदि बनकर राज्य और देश की समृद्धि में अपना योगदान दें एवं अपना और राज्य एवं देश का नाम रौशन करें। इस अवसर पर भाजयुमो रांची के जिला मंत्री रजनी आनंद, रोशन सिंह, बरियातू मंडल के मंडल अध्यक्ष नवेन्दु उपाध्याय, निधि निपुण के साथ-साथ सूरज कुमार सपरिवार उपस्थित थे।
531 total views, 1 views today