मास्क का उपयोग न करने व सामाजिक दूरी उल्लंघन में होगी कड़ी कार्रवाई- एसडीओ

एस.पी.सक्सेना/ देवघर (झारखंड)। देवघर (Deoghar) के अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में 12 सितंबर को प्रेसवार्ता का आयोजन अनुमंडल कार्यालय में किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के प्रति हम सभी को विशेष सावधानी व सर्तकता बरतने की जरूरत है।

देवघर अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। साथ हीं बाजारो व घर के बाहर सामाजिक दूरी का अनुपालन भी सही तरीके से नहीं कर रहे हैं। ऐसे में नियमों के उल्लंघन करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विशेष रूप से स्वच्छता पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अत्यंत गंभीर अपराध है। ऐसी आदतो को बंद करते हुए दूसरों को भी ऐसा न करने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। प्रेसवार्ता के दौरान एसडीओ यादव ने जानकारी दी कि दो पहिया वाहन चलाने वाले वैसे चालक जो मास्क नहीं लगायेंगें उनके विरूद्ध एमवी एक्ट-179 के तहत 500 रूपये का चालान काटा जायेगा। दूसरी मर्तवा नियमों के उल्लंघन में पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

इसके अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन व मास्क का उपयोग न करने पर कठोर दंड का प्रावधान है। साथ हीं यात्री वाहनों की अनुमति के पश्चात राज्य सरकार के निर्देशानुसार वाहनों के आवागमन के दौरान सुरक्षा नियमों के उल्लंघन किये जाने पर महामारी रोग एक्ट 1897 की सुसंगत धाराओं के तहत जुर्माना लगाया जा सकता है। अगर उल्लंघन करने वाले की ओर से जुर्माना नहीं दिया जाता तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट 1897 के नियमानुसार आईपीएस की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

प्रेसवार्ता के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रयोग के साथ-साथ सड़क सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का अक्षरशः पालन करें। सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु आवश्यक है कि लोग सुरक्षित वाहन चलायें एवं तेज रफ्तार में ड्राइविंग या शराब पीकर वाहन न चलायें। सबसे महत्वपूर्ण है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें। इस दौरान जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 293 total views,  1 views today

You May Also Like