बोकारो थर्मल। राज्य स्तरीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 22, 23, 24 को खेल गाँव रांची में हुआ। इसमे बोकारो थर्मल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 14 वर्ग के जीतू वर्मा ने गोला भेक में दूसरा स्थान तथा जीतू वर्मा ने चक्का भेक में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
वर्ग 17 में पवन कुमार ऊंची कूद में प्रथम, वर्ग सुरुति कुमारी ने हैमर थ्रो में तृतीय स्थान, वर्ग उन्नीस में करुणा कुमारी ने पैदल चाल में दूसरा स्थान, वर्ग उन्नीस में करुणा कुमारी 3000 हजार मीटर रन में तृतीय, वर्ग उन्नीस में राम कुमार ने त्रिकूद में दूसरा स्थान एवं रिले रेस में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मालूम हो कि सभी डी भी सी प्लस 2 हाई स्कूल एवं वेटगे पब्लिक स्कूल के छात्र – छात्रा तथा प्रतिभा खोज कोचिंग सेंटर के छात्र एवं छात्राए हैं। इस उपलब्धि से इनके प्रशिक्षक शिबू प्रजापति ने बधाई दी।
348 total views, 1 views today